84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा पूर्णिमा तिथि को बुड़की स्नान के साथ समाप्त

मिश्रिख सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर प्रतिपदा तिथि से चल रही 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा पूर्णिमा तिथि को बुड़की स्नान के साथ समाप्त हो गई है । अब यह मेला सामाजिक मेले में परिवर्तित हो गया है । मेला प्रशासन व्दारा 11 मार्च से तमांम प्रकार के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सुरू कर दिया जाएगा । इन कार्यक्रमों की चाक चौबंद व्यवस्थाओं को लेकर आज जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने पांडाल परिसर में मेले से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मेलाधिकारी / उपजिलाधिकारी से व्यवस्थाओं की जानकारी ली । तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा इस धार्मिक मेले को शासन की मंशा अनुरूप होली मेला महोत्सव का रूप दिया जा चुका है । जिससे पांडाल में काफी भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है । कार्यक्रम आयोजन से पहले मेला प्रशासन को सभी व्यवस्थाऐं चाक-चौबंद करना आवश्यक हैं । उन्होंने कहा मेले में आगंतुकों हेतु पांडाल व्यवस्था से दूर पार्किंग की व्यवस्था की जाय । ताकि पांडाल के आस पास गाडियों की भीड़ न होने पाए । वीआईपी पार्किंग और जनरल पार्किंग अलग अलग की जाय । मेले में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय । मेले में निष्क्रिय सफाई ब्यवस्था को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कडी फटकार भी लगाई । उन्होने कहा कि मेले में तैनात सफाई कर्मी यूनिफार्म में तैनात रहे । ताकि उन्हे पहचाना जा सके । सफाई कर्मियों की टोली बना दी जाय । प्रत्येक टोली के साथ एक सुपरवाइजर तैनात रहेगा । अपने अपने ब्लाक में तैनात सफाई कर्मी प्रति दिन चूना फिटकरी सहित विशेष सफाई का ध्यान रखेगे । पार्किंग की सुरक्षा हेतु पुलिस और ठेकेदार आदि तैनात किए जाय । पंडाल में भीड़ नियंत्रित करने हेतु महिला व पुरुष बैरीकेटिग अलग-अलग बनाई जाय । कार्यक्रम समाप्त होने पर सबसे पहले पीछे की भीड़ निकल जाने पर आगे की भीड़ को निकलने दिया जाय । पेयजल व्यवस्था टैंकर काफी दूर खड़े किए जाएं ताकि पंडाल के आसपास कीचड न होने पाए । इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस फोर्स का जो व्यक्ति जहां तैनात किया जाएगा । वही पर जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करेगा । कुर्सियां घेर कर पुलिस कर्मी पांडाल में नही बैठोगे । सभी पार्किंग स्थलों में साइन बोर्ड लगाए जाय । ताकि लोगों को जनरल और वीआईपी पार्किंग का पता चल सके । पंडाल में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर प्रवेश न करें क्योंकि बाहर के कलाकार आते हैं । एबीएसए से सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु आने वाले बच्चों की सुरक्षा स्वयं संभालने की बात कही । विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा विद्युत व्यवस्था व मंच और पंडाल की अपने आप स्वयं ब्यवस्था देख कर सही होने का सर्टिफिकेट मेला अधिकारी को देना सुनिस्चित करें । आयोजित कार्यक्रम में 7 से 8 मोबाइल शौचालय पांडाल से दूर खडे़ किए जाय । पांडाल के पास से होकर जाने वाले रास्ते का रूट डायवर्जन किया जाय । उन्होने कहा कि दो मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है । ताकि समय पर सभी ब्यवस्थाऐं चाक-चौबंद की जा सके । फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पांडाल के चारों ओर एक एक गाड़ी खड़ी करें । ताकि एक गाड़ी अगर भीड़ में फंस जाए तो दूसरी गाड़ी से काम चलाया जा सके । भीड़ को कंट्रोल व अन्य व्यवस्थाओं हेतु उन्होने मंच पर एनाउंसमेंट की अलग व्यवस्था करने की बात कही । ताकि मेला अधिकारियों द्वारा एनाउंसमेंट किया जा सके । और लोगों तक आवाज पहुंचे । जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज शाम तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की बात कही । क्योंकि 11 मार्च से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेला में रामायण पाठ आदि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू कर दिए जाएगे । समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पांडाल परिसर सहित गाड़ी पार्किंग हेत बनाए जाने वाले स्थलों का पैदल मार्च का निरीक्षण किया । इस मौके पर मेला अधिकारी अनिल कुमार , मेला सचिव सुरजीत कुमार ईओ नगरपालिका , खंड विकास अधिकारी , एसडीओ विद्युत आदि के साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: