
एटीएम कार्ड की धोखा धड़ी कर उड़ाए 61 हजार रूपये ।
मिश्रिख सीतापुर / थाना नैमिषारण्य के ग्राम भानपुर निवासी राकेश पुत्र भोला ने प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा नीमसार के खाता धारक है । जिसकी खाता संख्या 3330 6757 346 है । दिनांक 6 मार्च को वह मिश्रित आए हुए थे । तभी उनको पैसों की आवश्यकता पड़ी । उन्होंने कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने का प्रयास किया लेकिन पैसा नहीं निकल सका । तभी वहां पर खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद करने की बात कहीं । जिस पर उन्होने अपना एटीएम कार्ड उसको दे दिया । परन्तु उस अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया । और कहा कि मशीन में कोई तकनीकी कमी है । पैसा नही निकल पाएगा । पीड़ित एटीएम कार्ड लेकर घर चला आया । परन्तु 7 मार्च को सुबह जब उसने अपना मोबाईल चेक किया । तो रुपये निकाले जाने के कई मैसेज मिले । जिसमें कुल 61 हजार रुपये उसके खाते से निकल चुके थे । पीड़ित ने जब अपना एटीएम देखा तो वह किसी अज्ञात के नाम से था । पीड़ित ने स्टेट बैंक के टोल-फ्री नम्बर पर घटना की सूचना दर्ज कराकर अपना एटीएम ब्लाक करा दिया । पीड़ित का आरोप है । कि जब रुपये निकालने गया था तो वहां मौजूद अज्ञात व्यक्ति का मुंह खुला था । पुलिस व कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह कनौजिया व्दारा अगर 6 मार्च की सीसी टीवी फुटेज देख ली जाय तो धोखा धड़ी करने वाले व्यक्ति का चेहरा उजागर हो जाएगा । परन्तु 7 व 8 मार्च को बैंक बंद होने के कारण कोई कार्यवाही नही हो सकी । पीड़ित ने शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक के साथ ही प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख , जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को सिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है । परन्तु अभी तक अज्ञात आरोपी के विरुध्द कोई कार्यवाही नही हो सकी है । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए धोखा धड़ी करने वाले व्यक्ति के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।