लाभार्थी को नहीं मिला पीएम आवास का लाभ

लाभार्थी को नहीं मिला पीएम आवास का लाभ

 

दरकती दीवारों के बीच रहन-सहन बरकरार

 

बेनीगंज/हरदोई_उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को भले ही पीएम आवास दिलाए जाने का वादा कर रही हो पर आज भी बहुत से गरीब परिवार इस योजना से वंचित है जो बरसात के महीने में पुराने जर्जर मकानों में रहने को मजबूर हैं। बारिश से बचने के लिए इन परिवारों को पॉलिथीन का सहारा लेना पड़ता है। अहिरोरी विकासखंड के चठिया गांव निवासी शिवबक्स पुत्र गुलाम भी आवास से वंचितों में से एक है। 65 वर्षीय शिवबक्स उम्र के आखरी पड़ाव पर होने के कारण शिथिल है परिवार में पत्नी की मृत्यु के पश्चात सदमे में जिंदगी जी रहे हैं। जो आज भी मिट्टी की दीवार से बने मकान में जीवन यापन कर रहे है। जिनके घर में छत के नाम पर कच्ची मिट्टी एवं सीमेंट की चद्दर छाई है। जो बहुत पुरानी होने के साथ कई जगह से टूट एवं दरक गई है। थोड़ी सी बारिश के बाद घर में चारों ओर पानी टपकाने लगता है। इस दौरान घर में रखा जरूरी सामान भी भीग जाता है। शिवबक्स ने बताया वह बेहद गरीब हैं। डर बना रहता है कि बरसात का पानी कहीं उनके घर को न गिरा दे। कहते हैं कि लंबे समय से वह आवास की आस लगाए बैठे हैं। कई बार पत्नी व अपने नाम आवास के लिए ग्राम पंचायत प्रधान एवं सचिव को जरूरी कागज दिए हैं। आवास योजना लिस्ट में नाम भी आया पर आवास नहीं मिल सका। दर्जनों बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाबत ग्राम प्रधान आदि के द्वारा समझा-बुझाकर मुझे शांत कर दिया जाता है। उन्होंने कहा आज पुनः आईजीआरएस के माध्यम से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। उपरोक्त मामले के संबंध में पंचायत सचिव विनय कुमार से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शिवबक्स की मृतक पत्नी के नाम प्रधानमंत्री आवास आया है मैंने उनसे कहा है कि मृत्यु प्रमाण पत्र एवं उत्तराधिकार पत्र उपलब्ध करा दें तत्पश्चात उन्हें प्राथमिकता के तौर पर आवास की किस्त मुहैया करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: