
मिश्रिख सीतापुर / थाना मछरेहटा क्षेत्र के गांव सरसेंडी निवासी राम कुमार पुत्र सरजू ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम सतनपुर मजरा सरसेंडी निवासी सुनील पुत्र श्रीपाल व अनूप पुत्र प्रकाश ने उनकी नाबालिग पुत्री शिल्पी उम्र करीब 14 वर्ष को दिनांक 7 मार्च को समय करीब सायं 7 बजे के लग भग उस समय रोंक लिया । जब वह गांव के बाहर खेतों की तरफ गई थी । वहां पर गांव के ही निवासी आरोपी सुनील पुत्र श्रीपाल , अनूप पुत्र प्रकाश निवासी ने उसे अकेला देखकर बुरी नियत से रोक लिया । और पीड़ित की पुत्री को जबरिया पकड़कर खींचने लगे । आरोपी शराब के नशे में थे । पीड़ित की पुत्री को शराब के नसे में धुत होकर दुराचार की नियत से खींचने लगे । विरोध करने पांच सौ रुपए की नोट दिखाते हुए दुराचार कराने की बात कहने लगे । पीड़ित की पुत्री किसी प्रकार उनके चंगुल से छूट कर जै तैसे घर आई और घर में आकर सारा हाल बताया । पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।