
चोरी की योजना बनाते 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 22.02.23 को क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री यादवेंद्र यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 शातिर अभियुक्तो 1.सेसा पुत्र सुरेन्द्र नि0 रामभजनपुरवा थाना अटरिया सीतापुर 2.अरविन्द पुत्र स्व0 बिहारी लाल नि0 मऊ थाना अटरिया सीतापुर 3.राकेश पुत्र लोकई नि0 बहादुरापुर कसांवा थाना अटरिया सीतापुर को नहर पुलिया वहद ग्राम बौनाभारी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनसे चोरी की घटना कारित करने हेतु उपकरण- 01 अदद पेचकस, 01 अदद प्लास, 01 हथौडी, 01 अदद टार्च बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध पूर्व में चोरी/नकबजनी आदि जैसे अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल .उ0निo अवधेश कुमार सिंह, उ0नि0 महेन्द्र सिंह,हे0का0 महेश यादव,.का0 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ,का0 तबरेज आलम , हो0गा0 प्रभाकर प्रकाश, लोग मौजूद रहे।