
पूर्व छात्र गोष्ठी का हुआ आयोजन
लक्ष्मणपुर प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर ब्लॉक के सगरा सुन्दरपुर मे स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के उपरांत विद्यालय परिसर में पूर्व छात्र संगोष्ठी का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी को दीपार्चन,पुष्प करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र भैया आशुतोष जायसवाल बेसिक शिक्षक ने किया। यह कार्यक्रम पुरातन छात्र प्रमुख आचार्य आशुतोष सिंह की देख-रेख में किया गया।कार्यक्रम में भारी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष डॉ. अभय शुक्ल,पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर देवांश मिश्र,वैभव,शशांक, आदर्श, राजकुमार, हरिकेश आदि ने अपने विचार रखे कि विद्यालय से मिली उन्हें सीख आज उनको कैसे मार्गदर्शित कर रही है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बालेंद्र कुमार ओझा ने अपने संबोधन में आए हुए सभी पूर्व छात्र भैयाओ को अपना शुभ आशीष प्रदान किया एवं प्रत्येक वर्ष हम सब एक साथ इसी तरह से संगोष्ठी में उपस्थित हो ऐसा आवाहन किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अजय तिवारी, सुरेश मिश्र, पंकज तिवारी, रोहित,विद्यालय के प्रचार प्रमुख सर्वेश मिश्र सहित सभी आचार्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रेम शंकर द्विवेदी ने किया।