बच्चे के हाथ में एक टेलीफोन नंबर लिखा था और मां द्वारा लिखा एक संदेश भी उसके साथ था।
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के जंग के बीच 11 साल का एक यूक्रेनी लड़का 1000 किलोमीटर की दूरी अकेले तय कर स्लोवाकिया पहुंचा। इस यात्रा में उसके साथ उसका बैकपैक, मां का लिखा संदेश और हाथ में लिखा एक टेलीफोन नंबर था। जंग के बीच 11 साल के इस बच्चे की अकेले यात्रा करने की दिलेरी की कहानी सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।
यह लड़का दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के जापोरिज्जिया का रहने वाला है, जहां पिछले हफ्ते रूसी सेना ने एक बिजली संयंत्र पर कब्जा किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बीमार रिश्तेदार की देखभाल के लिए बच्चे के माता-पिता को यूक्रेन में ही रहना पड़ा। ऐसे में उन्होंने उसे अकेले यूक्रेन से बाहर निकालने का फैसला किया।
बहरहाल, एक मुश्किल यात्रा पूरी करने के बाद ये लड़का जब स्लोवाकिया बॉर्डर पर पहुंचा तो उसने ‘अपनी मुस्कान, निडरता और दृढ़ संकल्प’ से अधिकारियों का भी दिल जीत लिया। स्लोवाकिया के गृह मंत्रालय की ओर से एक फेसबुक पोस्ट में इस बच्चे को ‘पिछली रात का सबसे बड़ा नायक’ कहा गया।
मां ने स्लोवाकिया में रिश्तेदार के पास बच्चे को भेजा था
रिपोर्ट के अनुसार 11 साल के इस लड़के की मां ने उसे रिश्तेदारों को खोजने के लिए ट्रेन से स्लोवाकिया भेजा। बच्चे के पास एक प्लास्टिक बैग, एक पासपोर्ट और मुड़े हुए कागस में लिखा संदेश था।