मोदी रोड शो में है बाहरी भीड़ असली जनता तो अखिलेश के पास: राजभर

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने कहा कि बनारस में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड-शो में जो भीड़ आई थी वह बाहर की थी लेकिन अखिलेश यादव के रोड-शो की भीड़ बनारस की थी। बनारस में एक घाट है अस्सी घाट जहां 10 मार्च के बाद 20 लोग मोदी, योगी, शाह, नड्डा आदि सब जाएंगे। टाउन नेशनल इंटर कालेज में शनिवार को आयोजित सपा प्रत्याशी अंकित भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि योगी जी कहते हैं कि नौजवानों की गर्मी निकाल देंगे लेकिन हम कहते हैं कि अखिलेश की सरकार बनी तो हम नौजवानों के लिए भर्ती निकाल देंगे। पश्चिम से विदाई हो चुकी है और अब पूर्वांचल से विदाई कर सांडों को गोरखपुर पहुंचाना है, जहां योगी बाबा शंख बजाएंगे और सांड हांमी भरेंगे।उनके बीच में बोल भी बिगड़े और कहा कि 22 के बाद 24 में मोदी और अमित शाह को गुजरात नहीं भेजा तो असली-मां बाप का औलाद नहीं। उन्होंने आगाह किया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें वोट की ताकत सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए दिया है, दारू, मुर्गा और पैसा लेने के लिए नहीं। आरोप लगाया कि भाजपा के लोग दारू, मुर्गा व पैसा बांट रहे हैं, इनका सब इनका इलाज कर दो। राजभर ने कहा कि योगी जी मुख्तार को गुंडा कहते हैं, अगर मुख्तार गुंडा है तो बृजेश क्या है जिसके ऊपर 100 से ज्यादा मुकदमे में है। कहा कि सबसे ज्यादा धूर्त, बेईमान, गुंडा भाजपा में है, बनारस में मेरे साथ हाथापाई, कुशीनगर में के साथ और प्रतापगढ़ में गुलशन यादव के साथ हुई घटना इसका उदाहरण है। राजभर ने सीएम योगी पर तंस कसते हुए गाना गया कि चल सन्यासी मंदिर में और दूसरा गाना मेरे अंगने में तुम्हारा का काम है गाया तो भीड़ ने जमकर तालियां बजाई। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधायक द्वय उमाशंकर कुशवाहा व भोनूराम सोनकर, एमएलसी डा विजय यादव, पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, शिशिर सोनकर, हरिनाथ यादव, ओमप्रकाश चौहान आदि थे। अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन राजेंद्र यादव व संचालन पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें