
भाजपा की ही तरह समाजवादी पार्टी की ओर से भी वाराणसी में चुनावी रणनीति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में बनी और बूथ के साथ ही चुनाव जीतने के लिए अधिक से अधिक जनसंपर्क पर जोर दिया। यूपी के पश्चिमी और मध्य क्षेत्र में जहां पर मतदान हो चुका था वहां से पार्टी के पदाधिकारियों को भी जनसंपर्क के लिए पूर्वांचल में उतार दिया गया है। पूर्वांचल में खासकर अवध के क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की अधिक डिमांड रही। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी की ओर से बाकायदा पत्र जारी कर मतदान हो चुके जिलों से पार्टी पदाधिकारियों को पूर्वांचल में सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है। वहीं वाराणसी में तीन दिन तक प्रवास कर ने भी सभी विधानसभाओं पर बारीकी से नजर रखी और एक एक कर सभी का हाल लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी अंतिम समय तक संपर्क साध कर चुनाव जिताने के लिए जोर दिया।