पीएम नरेंद्र मोदी कल पुणे दौरे पर जा रहे हैं. वहां पर वे लोगों को पुणे मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं. इस मेट्रो के अलावा उनके द्वारा Pune Municipal Corporation में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगाजानकारी मिली है कि पहले पीएम मोदी द्वारा शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. इसके बाद 11.30 बजे पीएम मोदी पुणे मेट्रो का उद्घाटन करने जा रहे हैं. अभी इस समय 12 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच का उद्घाटन किया जा रहा है. असल में पुणे मेट्रो का पूरा कॉरिडोर 32.2 किलोमीटर लंबा है जिसे पूरा होने में कुछ समय और लगने वाला है. इस मेट्रो परियोजना पर सरकार ने 11,400 करोड़ से भी ज्यादा रुपये खर्च किए हैं.
कल दोपहर तीन बजे के बाद ही आम नागरिकों के लिए इस मेट्रो को खोल दिया जाएगा. लेकिन पूरा स्ट्रेच तैयार होने में अभी और 10 महीने का वक्त लगने वाला है. ऐसा अनुमान है कि दिसंबर के आखिर तक इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा. वैसे प्रतिमा और मेट्रो कॉरिडोर के अलावा पीएम मोदी अपने पुणे दौरे के दौरान Mula-Mutha River प्रोजेक्ट के लिए भी नींव रखने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे और कुल खर्चा 1470 करोड़ आने वाला है
ये भी बताया गया है कि कल पीएम द्वारा R.K Laxman Art Gallery का भी उद्घाटन किया जाएगा. इस म्यूजियम की मेन अट्रैक्शन ये रहने वाली है कि यहां पर ऑडियो-विजुअल के माध्यम से Malgudi दुनिया का miniature मॉडल दिखाया जाएगा. इस म्यूजियम के अलावा पीएम कल सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे..