
महमूदाबाद की उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला का सराहनीय प्रयास से विकलांगों के खिले चेहरे
अपने निजी खर्चे से बाटी राहत किट
महमूदाबाद,सीतापुर
तहसील परिसर के अंदर स्थित सभागार में एसडीएम शिखा शुक्ला की अगुवाई में करीब 22 से भी अधिक निर्धन विकलांगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। खाद्य सामग्री में 35 किलो गेहूं,15 किलो चावल,3 किलो दाल,03 किलो सरसों का तेल ,चीनी,धनिया,मिर्च, नमक,चायपत्ती,गेहूं आदि वितरित किया गया।सामान एसडीएम द्वारा खुद के खर्च से वितरित किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव,कानूनगो इमरान अहमद,लेखपाल संघ अध्यक्ष ललित सिंह सहित अन्य राजस्वकर्मी उपस्थित रहे। ऐसे में यदि सभी तहसील में ऐसे कार्य किए जाएं तो समाज में एक अच्छा संदेश तो जाएगा हीं साथ हीं जनता और अधिकारियों के बीच अच्छा संवाद स्थापित होगा