थाना प्रभारी की कार्यशैली के लोग हुए कायल

थाना प्रभारी की कार्यशैली के लोग हुए कायल

नैमिषारण्य/मिश्रिख नैमिषारण्य थाना प्रभारी पंकज तिवारी की बेहतर कार्यशैली से क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित है। जबसे नैमिषारण्य क्षेत्र में थाना प्रभारी के रूप में पंकज तिवारी का ट्रांसफर हुआ है तब से क्षेत्र में आम जनता के बीच उनके प्रति मान सम्मान बढ़ा है और थाना प्रभारी की बात करने की सलाहियत से क्षेत्र के लोग काफी खुश है । और उनके कार्यो व उनकी वाणी ,व्यवहार से क्षेत्र में पुलिस विभाग की जो धूमिल छवि थी उसे फिर से साफ सुथरी छवि के रूप में जाग्रत करने का काम किया है।
क्षेत्र के कई लोगो का कहना है कि थाना प्रभारी का आम जनता से बात करने का जो तरीका है काफी अच्छा है चाहें पीड़ित हो या तहरीर देने आये दोनों पक्षो को समझाने का काम करते है इधर उधर दौड भाग ना करनी पड़े मामले को निपटाने का प्रयास करते है।
क्षेत्र मे ऐसी चर्चा है कि जब से थाना प्रभारी नैमिषारण्य की कमान संभाली है तब से बेवजह लोगो परेशान नही किया गया और ना ही किसी व्यक्ति पर फर्जी मुक़दमे लिखाये गए क्योकि थाना प्रभारी द्वारा मामले को निष्पक्ष जांच के बाद ही उस पर आगे की कार्यवाही की जाती है वैसे भी यू पी पुलिस की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं । तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व मे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से समाज मे भयमुक्त वातावरण दिखाई देता है ।चाहे कितना भी दबंग अपराधी क्यों ना हो पुलिस से बच नहीं पाता ।कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी होते हैं जो अपने क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में माहिर होते हैं जिनमें से नैमिषारण्य थाना प्रभारी पंकज तिवारी का नाम भी उसी लिस्ट में आता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें