मोदी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, जनता ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो कर रहे हैंइस दौरान हर तरफ जबरदस्‍त भीड़ दिखाई दे रही है. जबकि मोदी-मोदी, हर हर महादेव और भारत माता की जय के नारों के बीच 3.1 किलोमीटर लंबा रोड शो चल रहा है. इस दौरान रोड के दोनों तरफ महिलाएं और युवा खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, पीएम कभी हाथ हिलाकर और कभी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्‍वीकार कर रहे हैं.

वहीं, रोड शो में शामिल एक व्यक्ति ने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि मैं उनके (पीएम) यहां आने से बहुत खुश हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूरे इतिहास को बदल दिया है. उनके जैसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता है.बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो वाराणसी के मालदहिया चौक से शुरू हुआ है. वहीं, पीएम ने रोड शो से पहले मालदहिया चौक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. जबकि पीएम के रोड शो में हर तरफ जबरदस्‍त भीड़ दिखाई दे रही है. यही नहीं, काशीवासी पीएम पर फूल बरसाकर उनका स्‍वागत कर रहे हैं. यही नहीं, जैसे-जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे रोड शो में शामिल होने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है. जबकि भाजपा कार्यकर्ता डमरू बजाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं.

 

बाबा विश्‍वनाथ के भी दर्शन करेंगे पीएम मोदी

 

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो मालदहिया चौक से शुरू होकर कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा. इसके बाद पीएम बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद सोनारपुरा और अस्‍सी घाट होते हुए बीएचयू गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यापर्ण कर रोड शो का समापन करेंगे.

 

बहरहाल, यूपी में अब तक छह चरण का मतदान हो चुका है. जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. सातवें चरण में प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, अब तक 403 में से 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: