कटरा गुलाब सिंह में कवि गोष्ठी का आयोजन, साहित्यकारों ने बांधा समां

कटरा गुलाब सिंह में कवि गोष्ठी का आयोजन, साहित्यकारों ने बांधा समां

नैमिष टुडे/ संवाददाता

लालगंज, प्रतापगढ। कटरा गुलाब सिंह में बुधवार को एक भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित कवियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। गोष्ठी का आयोजन प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अशोक अग्रहरि के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दैनिक जागरण के पत्रकार अरविन्द दुबे तथा दैनिक दि ग्राम टुडे के ब्यूरो चीफ शेष नारायण यादव (अजय) को सारस्वत सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कवि गोष्ठी की शुरुआत मां वीणापाणि सरस्वती की वाणी वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित कवियों ने अपने सशक्त काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कविताओं में सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक चेतना एवं समसामयिक विषयों की प्रभावशाली अभिव्यक्ति देखने को मिली, जिससे वातावरण साहित्यिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। इस अवसर पर रंजन कुमार, राजकुमार दुबे, लाल बहादुर, मो. रिजवान, लालजी, आयुष पांडेय सहित अनेक साहित्यप्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन साहित्यिक सौहार्द और रचनात्मक संवाद के संदेश के साथ हुआ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें