क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न ओपन जिम एवं मिनी स्टेडियम सहित40 प्रस्ताव मिले

क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न

ओपन जिम एवं मिनी स्टेडियम सहित40 प्रस्ताव मिले

नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा

सांडा (सीतापुर) सकरन ब्लाक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख मिथिलेश कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में उपस्थित खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता ने प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग निष्ठा पूर्वक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को आमजन तक पहुंचाएं। सभी सदस्यगण अपने क्षेत्र के जरूरी कार्यों के प्रस्ताव दें जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में क्षेत्र पंचायत में खेल मैदान, ओपन जिम, मिनी स्टेडियम, पीएचसी और सीएचसी की मरम्मत को प्राथमिकता से किया जाना है शेष प्रस्तावों पर बजट की उपलब्धता के अनुसार कार्य कराए जाएंगे। इस बैठक में ओपन जिम और मिनी स्टेडियम सहित लगभग 40 प्रस्ताव मिले जो बजट के अनुसार पूरे किए जाएंगे
बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा, अवर अभियंता सुभाष वर्मा, बीपीएम जयंत तिवारी, ललिता राज,प्रधान संघ अध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी, राम किशोर मिश्रा वरिष्ठ सहायक लिपिक,सचिव अजीत यादव, अजय गौतम,प्रदीप चौधरी,देशराज यादव, श्रवण गिरि, ज्ञानेंद्र मिश्र, जगदंबा सिंह, नेकराम निर्मल, दिनेश वर्मा,अनिल निषाद,के साथ साथ ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें