
विकासखंड पहला की आंगनबाड़ी केंद्र मझिया की हालत जर्जर
सवाददाता/ सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर।विकास खंड पहला के ग्राम पंचायत मझियाँ के आंगनबाड़ी केंद्र राघवापुर में यह स्थिति है। कि बिल्डिंग दरवाजे टूट गए हैं जिससे आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर बच्चों के जगह पर जानवर बैठते हैं।और बिजली सप्लाई के लिए कोई वायरिंग भी नहीं हुई है। बिल्डिंग के पास खाद के गड्ढे और बहुत सारी गंन्दगी भी है।जिससे आंगनबाड़ी केंद्र संचालन करने में असुविधा हो रही है जिसका कई बार प्रार्थना पत्र ग्राम प्रधान व ब्लाक पहला में दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है।पुष्पा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्ती केंद्र मझियाँ राघवापुर विकासखंड पहला का कहना है। केंद्र का संचालन दूसरे के दरवाजे पर करना पड़ रहा है।जहां पर सभी बच्चे पढ़ाने के लिए जगह नहीं है।