
निरस्त कोटे का चार माह बाद भी नहीं करवाया गया आवंटन
सवाददाता/ सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर विकास खंड पहला क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकबापुर के कोटेदार साकिर अली का करीब एक साल पहले निधन होने से उनके नाम आवंटन कोटा करीब पांच माह तक सद्दुपुर के कोटेदार के पास अटैच कर दिया गया था लेकिन अक़बापुर गांव के निवासियों द्वारा जब नए सिरे से ग्राम सभा में आवंटन को लेकर शिकायत की गई तो महमूदाबाद खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा उसका आवंटन न करवा कर ग्राम सभा से करीब चार किलोमीटर दूर सरैया महीपत सिंह में अटैच कर दिया गया जिसकी ग्रामीणों ने आई जी आर एस पर अगस्त माह में शिकायत भी दर्ज करवाई थी की कोटे का अकबापुर में जल्द से जल्द आवंटन करवाया जाए मगर कुंभकर्णी नीद में सोया विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे ग्राम सभा वासियों को अपने घर से चार किलोमीटर दूर राशन लेने जाना पड़ता है जबकि नियमावली के अनुसार गांव का कोटा गांव में ही होना चाहिए मगर विभाग की खाई कमाऊ नीति के कारण यह कोटा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है जिससे ग्रामीणों में रोष है