
घर में घुसकर नकदी समेत जेवरात चोरी
सवाददाता/ सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर । थाना रामपुर कला क्षेत्र के एक गांव में बीती रात सीढ़ियों के सहारे छत पर चढ़कर अज्ञात चोरी ने नकदी समेत लाखो के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया ।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कीढ़ापुरवा मजरा लौना में शुक्रवार की रात चोरों ने जाबिर अली पुत्र मुख्तार अली के घर में घुसकर कमरे में रखी आलमारी को खोलकर जेवर सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी टफ्स, दो नथुनी व अंगूठी तथा चांदी की 5 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी क्लिप 3 जोड़ी बिछिया व एक चेन तथा 20600 रुपये नकदी उठा ले गए। गांव से पूरब लगभग 100 मीटर दूर पर एक बैग तथा एक बॉक्स मिला है। बताया जा रहा है कि चोर पड़ोस में बाहर की ओर से बनी सीढ़ियों के सहारे अंदर दाखिल हुए होंगे। शनिवार की तड़के पीछे का दरवाजा खुला देख घटना की जानकारी हुई। पड़ोस में ही मेराज अहमद पुत्र साबिर अली के कमरे से चोर एक मोबाइल तथा पैंट में रखे 3000 रुपये नकद उठा ले गए। बीती रात को ही चोर धौरहरा पुरवा में रामप्रकाश उर्फ सीटू पुत्र सियाराम के घर में छत पर चढ़कर सीढ़ियों से नीचे उतरे और कमरे में रखी जेवर सोने के एक जोड़ी बाला, एक बुंदा, चांदी की एक जोड़ी पायल तथा 15000 नकदी उठा ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।