
बीस आवास लाभार्थियों को बितरित की चाबी
संवाददाता
मिश्रिख/ विकासखंड मिश्रित के सभागार में आज एमएलसी पवन सिंह व ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय के नेत्रत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बीस लाभार्थियों को गृह प्रवेश के साथ चाबी का वितरण किया गया । साथ ही छ: लाभार्थियों के खातों में डिजिटल माध्यम से धनराशि भेजी गई । ब्लाक के सभागार में आयोजित हुए चाबी वितरण कार्यक्रम में पधारे एमएलसी पवन सिंह व ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने सरकार व्दारा जनहित में संचालित योजनाओं पर विस्त्रत रूप से प्रकाश डाला । और विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतो में निर्मित कराए गए सरकारी आवास लाभार्थियों को ग्रह प्रवेश हेतु आवास की चाबी वितरित की । आयोजित कार्यक्रम में करीब 20 लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई । इस दौरान छः लाभार्थियों के आवास निर्मित कराने हेतु उनके खातों में डिजिटल रूप से धनराशि भेजी गई है । इस अवसर पर नगर निकाय संयोजक अकिंत शुक्ला , पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मनोज पान्डेय , सभासद राजकिशोर विश्वकर्मा , विवेकसिंह चौहान , मंडल अध्यक्ष सतीष शास्त्री , अजय शुक्ला , कौशलेन्द्र त्रिपाठी , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू पान्डेय , संदीप , प्रधान संघ जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा , प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संघ तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा पवन , प्रधान रामकिशोर वर्मा , अविनाश सिंह , अमित त्रिवेदी , राजन मिश्रा , दिलीप दीक्षित , विनीत मिश्रा , महेन्द्र मौर्य , धम्रेन्द सिंह , रामपाल , वीरेन्द्र कुमार , पंकज कुमार , नैमिष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।