
भाजपा प्रदेश प्रचारक का हुआ जोरदार स्वागत
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रचारक रणविजय सिंह व अरविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है । कि वह यूपी के जिलो में गत एक जनवरी से पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे है । यह प्रचार प्रसार की साइकिल यात्रा जनपद सिद्धार्थ नगर से शुरू करके 40 किलो मीटर प्रति दिन चलकर उत्तर प्रदेश के 42 जिलों की यात्रा पूरी करते हुए आज जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रित पहुंचे है । तहसील मिश्रित में बाबा रामकिशोर व विशाल ने उनका जोरदार स्वागत किया । वहीं कस्बा मिश्रित के सीतापुर हरदोई मार्ग पर रहने वाले नगर पालिका परिषद मिश्रित के सभासद राजेश मिश्रा में दोनों पार्टी प्रचारकों का जोरदार स्वागत किया । और भोजन कराकर अगली मंजिल की ओर रवाना किया । इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा , देवांस मिश्रा उर्फ देवा भइया , पवन मिश्रा , आशुतोष मिश्रा , विशाल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।