
गौशाला की हालत बदहाल ठंड के मौसम में भी खुले में रहने पर मजबूर गौवंस
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत गोधनी सरैंया में अस्थाई गौशाला निर्मित है । लेकिन गौशाला की हालत बहुत ही बदहाल है । ब्लाक स्तर पर बैठे चाहे खंडविकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी गौशाला में जाकर गोवंसो की स्थित को देखना तक उचित नहीं समझ रहे है । ठंड का मौसम आ गया है । लेकिन गौशाला में गोवंश खुले में रहने पर मजबूर है । ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी कोई उचित ब्यवस्था करना मुनासिब नही समझ रहे है । जब कि योगी सरकार गोवंसो की सुरक्षा और व्यवस्था भरसक प्रयास कर रही है । लेकिन ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव कोई ध्यान नही दे रहे है । यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए गौसाला का स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।