
मिश्रित नैमिष में भा.ज.पा द्वारा आज चलाया जायेगा सम्पूर्ण स्वछता अभियान
मिश्रिख / महार्षि दधीचि की तपोस्थली पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को प्रातः 9 बजे से नगर मिश्रित नैमिष नगर के 25 वार्डों में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा है । यह स्वच्छता अभियान नैमिष में सांसद अशोक रावत के नेतृत्व में चलाया जायेगा । और मिश्रित में विधायक रामकृष्ण भार्गव के नेतृत्व में चलाया जायेगा । इस अभियान में प्रमुख रूप से नगर निकाय प्रभारी राजीव रंजन व नगर निकाय संयोजक अंकित शुक्ला,नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री,ब्लाँक प्रमुख मुनेंद्र अवस्थी,ब्लाँक प्रमुख रामकिंकर पांन्डेय,पूर्व ब्लाँक प्रमुख विजय भार्गव,पूर्व जि.पं.अध्यक्ष अजय भार्गव इनके साथ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष,नैमिष के पूर्व मन्डल,जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ भाजपा नेतागण एवं मिश्रित नैमिष के सभी वार्डों में संयोजक,प्रभारी व समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहेंगे। सभी नगर वासी सजगता के साथ अपने-अपने वार्डों में उपस्थित रहकर अभियान में सहयोग करेंगे । नगर को पूर्ण साफ व स्वच्छ रखने में अपनी आवश्यक सहभागिता दर्ज कराएगे ।