
*आजाद इंटर कॉलेज जाफरपुर सदरपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस/ तथा यातायात नवंबर माह रेली अभियान*
सवाददाता/ सुधीर कुमार मिश्रा
पहला /सीतापुर तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के सदरपुर थाना अंतर्गत आजाद इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वही कॉलेज में टॉप आने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया/ तथा इसी प्रकार आये हुए सभी गणमान्य लोग एवं सभी पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह दे करके सम्मानित किया गया।
तथा कॉलेज के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता के लिए सदरपुर में पैदल मार्च कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में समझा गया वही सदरपुर थाना आरक्षी पूजा कुमारी ने बच्चों को सरकार द्वारा जारी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। तथा हेल्पलाइन नंबर भी दिया। और छात्र छात्रों को ना डरने की बात कहीं । तथा शाम को अकेले ना निकलने को बताया तथा अपनी टोलिया बनाकर एक साथ निकले। तथा किसी प्रकार की समस्या आने पर डायल 112 व 1076 डायल करें या पुलिस को सूचना करें यह बात सदरपुर थाने कि महिला आरक्षी पूजा कुमारी के द्वारा बताया गया ।कॉलेज के प्रबंधक वकील खान द्वारा सभी आए हुए अतिथियों को फूल मालाओं तथा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया ।जिसमें जिला पंचायत सदस्य रामधर वर्मा एवं चंद्रकांति वर्मा तथा सदरपुर थाना स्टाफ व क्षेत्र के संभ्रांत लोग तथा सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।