
सीतापुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टप्पा खजुरिया विकास खण्ड क्षेत्र परसेण्डी सीतापुर के प्रांगण में जनपद स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं विकास क्षेत्र परसेण्डी के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा विविध प्रकार के स्टाल लगाये गये तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं द्वारा स्वनिर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। बाल मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी परेसण्डी, जिला समन्वयक एम0आई0एस0, जिला समन्वयक एम0डी0एम0, जिला समन्वयक बा0शि0 आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न के0जी0बी0वी0 की वार्डेन, शिक्षक/शिक्षिका, लेखाकार, छात्राएं एवं परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षकाएं एवं छात्र-छात्राएं ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिधौली प्रथम, कसमण्डा व हरगांव द्वितीय स्थान पर रहे।