जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न हुयी

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपने-अपने कार्यों का भलीभांति ढंग से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व सौंपे गये उनको ससमय पूर्ण करें। उन्होंने बूथों एवं कैमरों की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि कैमरों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाये, जहां-जहां पर कैमरे नहीं लगे हैं वहां पर कैमरे लगाये जायें। उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान जो पोलिंग पार्टियां रवाना होगी, उससे पहले रूट देख लिया जाये ताकि पोलिंग पार्टियां समय से अपने-अपने बूथों पर पहुंच सकें तथा बसों व गाड़ियों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि बूथों का निरीक्षण कर लें ताकि जिन बूथों में मूलभूत सुविधाएं नहीं है वहां पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था करा दी जाये तथा बूथों पर खिड़की व दरवाजे जरूर देख लें, क्योंकि ठंड के मौसम में लोगों को ड्यूटी करने में कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने आपत्तियों के निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण ससमय व सही ढंग से करा दिया जाये ताकि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को मतदान के समय कोई परेशानी न हो।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति एवं सभी उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: