सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड एवं गोल्डेन कार्ड के अन्तर्गत बनाये गये कार्डों की जानकारी ली तथा संबंधित को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक पात्रों को कार्ड जारी किये जायें। उन्होंने आशाओं एवं ग्राम पंचायत सहायकों द्वारा अभी तक बनाये गये कार्डों की स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित को निर्देश दिये कि कार्यों में प्रगति लायी जाये। कम प्रगति वाले सी0एस0सी0 एवं पी0एच0सी0 को सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंत्रा डिवाइज सभी कम्यूटरों में स्टाल होनी चाहिये ताकि कार्यों में तेजी आये। उन्होंने कहा कि जो भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें उसकी जांच अवश्य की जाये।

जिलाधिकारी ने टी0बी0 मरीजों की जांच की स्थिति जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा जांचें की जायें। उन्होंने टी0बी0 मरीजों की संख्या एवं अभी तक लिये गये सैम्पल कलेक्शन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दवाएं भी समय से टी0बी0 के मरीजों को दी जायें तथा प्रतिदिन की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते रहें। उन्होंने गोद लिये गये टी0बी0 मरीजों की जानकारी लेते हुये अभी तक ठीक हुये मरीजों के बारे में पूछा। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि टी0बी0 मरीजों को सहायता राशि ससमय दी जाये ताकि मरीज अपना खान-पान सही से करते रहें और जल्द ही स्वस्थ्य हो जायें। उन्होंने ओ0पी0डी0 एवं आई0पी0डी0 की जानकारी ली तथा संबंधित को निर्देशित किया कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा ओ0पी0डी0 की जाये। साथ ही कम आई0पी0डी0 करने वाले एम0ओ0आई0सी0 को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने संस्थागत प्रसव की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव किये जायें तथा आशा एवं ए0एन0एम0 को अपने स्तर से निर्देशित करें कि घरों में प्रसव न हो यह सुनिश्चित किया जाये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अभी तक रिफर किये गये बच्चों तथा उपचारित बच्चों की जानकारी ली।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: