ब्लॉक सभागार में खंड शिक्षाधिकारी और वीडियो की बैठक संपन्न

ब्लॉक सभागार में खंड शिक्षाधिकारी और वीडियो की बैठक संपन्न

 

चपरतला इंचार्ज प्रधानाध्यापक निलंबित

 

कोथावां/हरदोई_बुधवार को ऑपरेशन कायाकल्प की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी पंकज यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान विद्यालयों में कायाकल्प के अधूरे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एडीओ पंचायत ए आर पी, एवं ग्राम सचिवों ने प्रतिभाग किया। शासन के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने विद्यालयों में कायाकल्प के अधूरे कार्यों की जानकारी खंड विकास अधिकारी पंकज यादव सहित ग्राम पंचायतों के सचिवों को दी। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय के अधूरे कार्यों की समीक्षा जिले और प्रदेश स्तर पर की जा रही है इसमें तनिक भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ग्राम पंचायतों के सचिव विद्यालयों के प्रधान अध्यापक आपसी सामंजस्य वार्तालाप कर अधूरे पड़े शौचालय मूत्रालय रनिंग वाटर आदि के कार्य हम सभी की सहभागिता से 15 दिनों में पूर्ण कराएंगे। श्री सिंह के अनुसार इन अधूरे कार्यों का बीड़ा हम सभी के द्वारा उठा लिया गया है। इन्हें पूर्ण कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है जिसे हम बखूबी निभाएंगे। उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि विकास खण्ड के चपरतला प्रथमिक विद्यालय इंचार्ज प्रधान अध्यापक अब्दुल मन्नान के बारे में ग्राम वासियों द्वारा लगातर अनुपस्थिति को लेकर कई बार शिकायतें मिली उन्होंने यह भी कहा की इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यालय में रखे उपस्थिति रजिस्टर पर सिग्नेचर कर अनुपस्थित हो जाया करते थे उन्होंने मिड डे मील में भी गड़बड़ी की। जांच के दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह अपने कार्य में उदासीनता बरत रहे हैं साथ ही उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे। जिन निम्न कारणों से उन्हें उच्च अधिकारियों के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: