
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिला अस्पताल में दैनिक जागरण के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया । रक्तदान का प्रारम्भ नेन्सी श्रीवास्तव से किया गया। साथ ही रक्तकोष, जिला चिकित्सालय सीतापुर का निरीक्षण भी जिला अधिकारी सीतापुर महोदय द्वारा किया जिसमें उन्होंने कम्पोनेन्ट हेतु आई मशीनों के बारे में जानकारी की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। रक्तदान कैम्प में डा० मधु गैरोला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर, डा० आर० के० सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय सीतापुर, ब्लड बैंक प्रभारी डा० पूजा यादव दैनिक जागरण प्रभारी सीतापुर श्री जगदीप शुक्ला एवं ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ श्री संतोष कुमार, एस०एल०टी० श्री अनुपम कुमार वर्मा डाटा इन्ट्री आपरेटर श्री संजय शर्मा फार्मासिस्ट श्री दिवाकर सिंह एल०टी० श्री संजय वर्मा एल०ए०. श्री राजाराम एल०ए०. श्री राकेश वर्मा एल०ए० श्री कुलदीप कुमार एल०ए० श्री गोविन्द शर्मा, एल०ए०, श्री आशीष, स्वीपर श्री पुनीत तिवारी, वार्ड ब्याय का सराहनीय सहयोग रहा है।