
सीतापुर अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बी0एल0ए0 उसी व्यक्ति को बनाया जाये, जो अपने कार्य के प्रति संवेदनशील, लगनशील एवं मेहनती हो। बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ए0 लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में बने रहें एवं आपस में समन्वय स्थापित करते हुये कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करें। बी0एल0ओ0 को अपने कार्यों का नियमित प्रशिक्षण दिया जाना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर शिक्षक को बी0एल0ओ0 रखना सम्भव नही है क्यों कि इनकी संख्या कम है। बैठक के दौरान अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में अपने-अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये ताकि इससे संबंधित कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण कर सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।
बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।