
सीतापुर 73 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022-23 सीतापुर
द्वितीय दिवस 05-11-2022 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल ही प्रतियोगिताओं में आज दिनांक 05-11-2022 को 1500 मीटर सीनियर बालक/बालिका, 1500 मीटर जूनियर बालक/बालिका दौड़, 200 मीटर सीनियर बालक/ बालिका, 200 मीटर जूनियर बालक/बालिका, 200 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक/बालिका संपन्न हुई साथ ही भाला फेंक सीनियर/जूनियर बालक/बालिका वर्ग, हैमर थ्रो सीनियर बालक/बालिका एवं जूनियर बालक/बालिका, लंबी कूद बालक/बालिका वर्ग सीनियर, लंबी कूद जूनियर बालक/बालिका, लंबी कूद सब जूनियर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। रैली संयोजक डॉ नरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज एवं श्री फूलचंद प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के देखरेख में हुई जिसमें प्रथम सत्र के सत्र सत्ताधिकारी श्री राजकुमार शुक्ला प्रधानाचार्य एम०डी० इंटर कॉलेज मिश्रिख, श्रीमती गीता शुक्ला प्रधानाचार्य हिंदू कन्या इंटर कॉलेज सीतापुर तथा द्वितीय सत्र के सत्ताधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मानपुर एवं रजनी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सीतापुर रहे।
रैली अध्यक्ष अनूप कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक के महान खिलाड़ियों का उद्घाटन देते हुए प्रतिभागियों से लगन और परिश्रम के साथ राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया/विजय प्रतिभागियों को रैली संयोजक डॉक्टर नरेंद्र सिंह, राजकुमार शुक्ला प्रधानाचार्य, रजनी प्रधानाचार्य, राज किशोर द्विवेदी प्रधानाचार्य, दीन मोहम्मद रिजवी प्रधानाचार्य, आशीष भईया जी, ले० खान शादाब ज़मीर, ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
कल दिनांक 06-11-2022 को रैली का समापन संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेश कुमार तिवारी की उपस्थिति (मुख्य अतिथि) में होगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल संचालन जिला सचिव अवधेश नंदन पांडे, शाह आलम, मोहम्मद असलम, राज शर्मा, अवनीश सिंह, प्रेम निवास मिश्र, जगदेव प्रसाद, अनूप सिंह आदि व्यायाम शिक्षकों द्वारा किया गया/रैली का सफल संचालन ऋषि कुमार मिश्र एवं आशुतोष मिश्र ने किया।
वही आज लंबी कूद सब जूनियर बालक प्रथम स्थान शैलेंद्र सिंह सेवा में श्रीमान कॉलेज काजी कमालपुर, द्वितीय राहुल पाल आर०एम०पी० इंटर कॉलेज सीतापुर एवं तृतीय जमशेद आलम रहे, 1500 मीटर सीनियर बालक प्रथम राहुल कुमार यादव केल्विन इंटर कॉलेज महमूदाबाद द्वितीय ज्ञानेंद्र एस०जे०डी० बिसवां एवं तृतीय शिवम शुक्ला रहे, लंबी कूद जूनियर बालक प्रथम राहुल कुमार खेमकरन इंटर कॉलेज लहरपुर द्वितीय अजय एच०आर०डी० इंटर कॉलेज बिसवां एवं तृतीय बादल रहे, लंबी कूद सीनियर बालिका साधना यादव किसान इंटर कॉलेज सरैया सीतापुर, द्वितीय किस्मत जहां आर्य कन्या इंटर कॉलेज सीतापुर एवं तृतीय कोमल वर्मा किसान इंटर कॉलेज सरैया सीतापुर रही, गोला फेक सीनियर बालक प्रथम कपिल कुमार खेमकरन इंटर कॉलेज लहरपुर द्वितीय विनय कुमार आर०बी०एस०बी०एस० कमलापुर एवं तृतीय आदित्य कुमार रहे भाला फेंक प्रथम सोनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कमलापुर द्वितीय शिवानी आर०बी०एस०बी० सिंह कमलापुर एवं तृतीय प्रियंका राठौर रही।