
सीतापुर इंडियन बैंक द्वारा जागरूकता सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 05.11.2022 को इंडियन बैंक के अंचल कार्यालय सीतापुर के सभाकक्ष में अंचल प्रमुख श्री विनीत बाजपेयी की अध्यक्षता में ग्राहक सम्मान व जागरूकता सतर्कता बैठक आहूत की गयी। जिसमें विभिन्न शाखाओं में ससमय ऋण अदायगी करने वाले ग्राहकों का सम्मान अंचल प्रमुख श्री बाजपेयी द्वारा किया गया।
बैठक में अंचल प्रमुख ने बताया कि देश के विकास में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी बाधा है जिसका उन्मूलन अतिआवश्यक है, भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए इंडियन बैंक जागरूकता सतर्कता सप्ताह का आयोजन कर रहा है। समस्त शाखाओं तथा विभिन्न ग्राम सभाओं में इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम में अंचल कार्यालय के अधिकारी विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक तथा सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।