
ब्लाक स्तरीय निपुण भारत मिशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / ब्लाक संसाधन केन्द्र मिश्रित में सत्र 2022-23 के अंतर्गत 630 शिक्षक , शिक्षा मित्रों का चल रहा चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का समांपन हो गया है । आयोजित प्रशिक्षण में बुनियादी शिक्षा पर विशेष बल दिया गया । प्राथमिक कक्षाओं में भाषा और संख्या ज्ञान पर मुख्य रूप से जोर दिया गया । उक्त बातें कार्यक्रम में उपस्थित खण्डशिक्षा अधिकारी कपिल देव द्विवेदी ने बी०आर०सी० पर कही । उन्होने सभी शिक्षकों से कहा कि वह अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाऐ । ए०आर०पी० गौरव कुमार प्रजापति ने शिक्षण को रोचक और आकर्षक बनाने में शैक्षिक गतिविधियों व सहायक सामग्रियों के प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी। कई शैक्षिक गतिविधियों का अभ्यास कराया। ए०आर०पी० नवीन शुक्ल ने प्राथमिक स्तर पर मौखिक भाषा के विकास के बिन्दुओं पर जानकारी दी. के०आर०पी० संजीव कुमार ने शिक्षण संदर्शिका अभ्यास पुस्तिका व विंग बुक के प्रयोग पर प्रकाश डाला। ए०आर०पी० ब्रजेश विमल ने शिक्षण की गतिविधियों से अवगत कराया । ए०आर०पी० सन्दीप कुमार पाण्डेय ने कक्षा में शिक्षण कार्य को रूचिकर बनाने – हेतु गणित किट, पोस्टर, चार्ट आदि के प्रयोग से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया । एस०आर०जी० करूणेश मिश्र व प्राचार्य मनोज कुमार अहिरवार व्दारा वि०क्षे० मिश्रित को निपुण ब्लाक बनाने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में कम्प्यूटर आपरेटर आकिफ अहसन, सहायक लेखाकार सतेन्द्र कुमार ने विशेष सहयोग किया। इस मौके पर शौर्य प्रकाश, रामसनेही, विकास मिश्र, हफीज बेग, अशोक कुमार आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी के मार्ग निर्देशन में सभी सन्दर्भदाताओं , व प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तरीय आयोजित चार दिवसीय “निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम” के सम्बंध में अनेक गतिविधियों एवं नीतियों से परिचित कराया ।कार्यक्रम समांपन के समय सतेन्द्र कुमार स०ले०, आकिफ अहसन क०आ० व प्रतिभागियों सहित कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।