
मनमोहक झांकियां देख कर झूम उठे श्रोता
संवाददाता
मिश्रिख/ महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रान्नूपुर के सर्राफा बाजार में धार्मिक श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ संपन्न हो गया है । इस कथा का आज तीसरा दिन है । कथा व्यास आचार्य अनुज कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम के मुखार बिंदु से श्रोताओं को अमृत मई श्रीमद भागवत कथा का रस पान कराया जा रहा है । कथा के बाद रासलीला की सजीव झांकियां देख कर श्रोता मंत्र मुक्ध होकर झूम रहे है । आयोजित कार्यक्रम का लाइब प्रशारण भी किया जा रहा है । यह धार्मिक कथा दधीचि आश्रम के महंत देवानंद गिरी एवं विशेष सहयोगी वीरेंद्र शर्मा दधीचि , जयराम शर्मा दधीचि व कपिल दिक्षित के साथ ही दधीच मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल शर्मा उर्फ राहुल के द्वारा सम्पन्न कराई जा रही है ।