
शिक्षा में सुधार न होने से अविभावकों में आक्रोश
*खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक गण सुधार लाये अन्यथा कठोर कार्यवाही होंगी*
बदलापुर/जौनपुर/अरुण कुमार दूबे
एक ओर प्रदेश और केंद्र सरकार शिक्षा ब्यवस्था में गुण वत्ता सुधार हेतु नए- नए आयाम देने एंव प्रति वर्ष लाखो रुपये ब्यय कर रही है, किन्तु जिम्मेदार अधिकारियों की लुंज पुंज कार्य प्रणली के चलते तहसील क्षेत्र ब्लाक बदलापुर, बक्शा, महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल की स्थिति का आंकल मौके पर सही सही अधिकारी करे तो शिक्षक गण ,अध्यापिकाओ का कोई समय निश्चित नही है कब स्कूल पहुचना है, वही बच्चे भी जब गुरु जी पहले नही आ रहे है तो वे भी देर सबेर पहुच रहे है। उदाहरण के तौर पर ब्लाक बदलापुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खमपुर में शुक्रवार को सुबह सवा नौ बजे एक शिक्षा मित्र पाल्यो संग प्रार्थना में शामिल है। शेष जिम्मेदार शिक्षक नही पहुच पाए हैं।
इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है,तहसील बदलापुर अधीनस्थ सभी विद्यालयों की दुर्दशा कुछ को छोड़कर ऐसे ही होगी, जिम्मेदार अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। क्षेत्रीय समाजसेवी संगठनों , एंव बुद्धिजीवियों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान जनहित दिलाते हुए कार्यवाही की पुरजोर मांग की है।इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कार्यवाही होगी।