सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा कही सुनी जनसमस्याएं और कही पर किए लोकार्पण

*सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा कही सुनी जनसमस्याएं और कही पर किए लोकार्पण*

 

अरुण कुमार दूबे

जौनपुर

सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव द्वारा आज दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को मियापुर स्थित कार्यालय पर सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक जनता की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता किये तथा समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किये तत्पश्चात विधानसभा मुंगराबादशाहपुर के महाराजगंज ब्लॉक मे पूरालाल से ढेमा खजुरन एल आर रोड 6.6 किमी जिसकी लागत-361.69(तीन करोड़ इकसठ लाख उनहत्तर हजार) है का शिलान्यास किए वहां पर मौजूद रामजीत यादव, रंजीत राजा जिला पंचायत सदस्य रामजीत यादव ,रंजीत राजा जिला पंचायत सदस्य, मुन्नू यादव,बीजली, पूर्व प्रधान राजेश कुमार उर्फ (भोलानाथ दुबे) पूरालाल

ओमप्रकाश खरवार पप्पू (पूर्व जिलापंचायत)

बरखू गौतम ढेमा

राजेश कुमार प्रधान (भीमपुर)

राजबहादुर यादव( पूर्व बीडीसी)

राहुल यादव, साजन यादव , श्यामू सिंह पूरालाल, राघवेन्द्र उर्फ बबलू सिंह

रविकेश यादव, राजेन्द्र खरवार,अंकज उपाध्याय, अर्जुन गौतम,साजन गौतम, जितेंद्र यादव, शंकर खरवार ,रामाआशरे खरवार, रघुनाथ खरवार, साजीवन गौताम, गुड्डू यादव उपस्थित रहे|

इसके बाद मुंगराबादशाहपुर के ग्राम सोनाहिता, बीकैपुर ,प्यारेपुर, गणेशपुर, दारुनपुर, इटहा ,सलारपुर , करौरा व बेलावा का दौरा किये और ग्राम वासियों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके निस्तारण कराये

इस दौरान सुशील यादव अध्यापक, शैलेश कुमार यादव ,डॉ राम अकबाल यादव ,अनवर अली, सिकंदर गौतम, महेंद्र यादव ,अरविंद गौतम ,नीलम, हरकेश यादव ,मनोज गौतम ,राम अकबाल मौर्य ,राममूर्ति सरोज, ललित प्रधान ,रामजीत यादव चेयरमैन श्री चंद्र भूषण यादव एवं सम्मानित कार्यकर्ता व देवतुल्य जनता उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें