पहला के हुल्लादास देव स्थान पर वार्षिक मेले की हुई सुरुवात
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड पहला की ग्राम पंचायत अकबापुर के जंगल क्षेत्र में हुल्लादास बाबा देवस्थान का वार्षिक मेला गुरुवार की शाम को शुरू हो गया है । हर साल भैय्या दूज के दिन से लगने वाले तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामधार वर्मा ने फीता काट कर किया । उद्घाटन अवसर पर शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा का यह दिव्य स्थान क्षेत्रीय लोगों की आस्था का प्रतीक है । लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराने का प्रयास करेंगे। मेले की प्रथम रात्रि में धार्मिक रामलीला पार्टी के कलाकारों ने देवी देवताओं की सजीव झांकियां प्रस्तुत की । देवी मां की आरती की गई । रात्रि में राम बनवास केवट संवाद नाटक का मंचन किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता ने बाबा हुल्लादास की समाधि पर माथा टेका और प्रसाद लेकर अपने सहयोगियों के साथ संकट मोचन हनुमान मंदिर, शनि देव मंदिर व काली देवी मंदिर जाकर दर्शन किया । इस मौके पर मेला प्रबंधक रामचंद्र मौर्य , पवन मौर्य , जितेन्द्र वर्मा, रामसिंह पटेल, रंजीत मौर्य, विजय सिंह, सर्वेश वर्मा, बीरेंद्र सिंह, अतीक अहमद, उपेन्द्र कुमार, विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी के के सिंह व आनंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।