
बिसवां नगर में डेगूं बुखार से हुई युवक की मौत
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / बिसवां नगर के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार संतोष कठेरिया के बड़े पुत्र क्षितिज कठेरिया 22 वर्ष का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है । मृतक के पिता ने बताया कि शितिज के बीते दिनों तेज बुखार आ रहा था । जांच में डेगू बुखार की पुष्टि हुई थी । लखनऊ में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था । निधन की सूचना आते ही तमांम समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार, राजनीत से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है । मृतक के अंतिम दर्शन के लिए उनके निज निवास पर लोगो का तांता लगा रहा । गौरतलब हो कि मोहल्ला कच्चा कटरा में यह तीसरी मौत है । परंतु नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है । मोहल्ले वासियों ने बताया कि कस्बे में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है । लेकिन स्थानीय पालिका प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रही है।मोहल्ले वासियों ने नगर में कीटनाशक दवाओं को युद्ध स्तर पर छिड़काव कराए जाने की मांग की है।