सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने अपने सेक्स चेंज को लेकर कहा, मैं बहुत हट्टा कट्टा हुआ करता था तो पहली बार मेरे तीन साइकिएट्रिस्ट मुझसे बोले, ये तुम क्या कर रहे हो, ये गलत है.पॉपुलर फैशन डिज़ाइनर सायशा शिंदे (Saisha Shinde) इन दिनों रियलटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. सायशा एक ट्रांसवुमन हैं. वह सेक्स चेंज करवाकर लड़के से लड़की बनी हैं. पहले वह फैशन डिज़ाइनर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) के नाम से पहचानी जाती थीं लेकिन जनवरी 2021 में उन्होंने खुद को ट्रांसवुमन में कन्वर्ट करवा लिया. सायशा ने अपने सेक्स चेंज को लेकर शो में कई सारी बातें शेयर की हैं.
उन्होंने अपने टीममेट्स से कहा, मैं बहुत हट्टा कट्टा हुआ करता था तो पहली बार मेरे तीन साइकिएट्रिस्ट मुझसे बोले, ये तुम क्या कर रहे हो, ये गलत है. तुम इतने डैशिंग, हैंडसम हो, तुम्हें ये सबसे गुजरने की कोई जरूरत नहीं है. ये एक फेज़ है, ये तो निकल जाएगा. कंवर्जन थेरेपी भी करवा रहे हैंसायशा ने सेक्स चेंज पर अपनी फैमिली के रिएक्शन का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, पापा बहुत खुश और बहुत सपोर्टिव थे. मां ने सोचने का एक दिन का वक्त लिया लेकिन फिर मान गईं. पेरेंट्स ने एक दिन बाद कॉल करके मुझे अपने कई नाम सुझाए. मैं बहुत लकी हूं कि उन्होंने बेहद सम्मानजनक तरीके से मेरा फैसला मान लिया. मुझे कजिन की वेडिंग पर इनवाइट किया गया था और ऑपरेशन के बाद मेरी फैमिली ने मुझे देखा नहीं था. जब मैं वहां पहुंची तो पूरा शादी का हॉल भरा हुआ था और हर कोई मेरी तरफ देखने लगा. सबने मुझे बेहद प्यार से वेलकम किया.