
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा- बसपा पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने पूर्वांचल के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी का नाम लेते हुए कहा जो अपराधी सत्ता के संरक्षण में व्यापारियों, गरीबों का शोषण करते थे। आज वो जेलों में रेंगते हुए चल रहे है। उन्होंने कहा कि जो माफिया चुनाव के दौरान आए हुए थे उन्हें एक बार फिर भाजपा सरकार की आहट दिखाई पड़ गई है। जिससे वो बिल में घुस रहे हैउन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जो कहा उसे कर के दिखाया है। कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा सपा- बसपा की सरकार होती तो कोरोना वैक्सीन ब्लैक हो जाती। पहले गरीबों का राशन माफिया हड़ लेते थे। लेकिन डबल इंजन की सरकार में गरीबों को महीने में दो बार राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा उसे कर के दिखाया है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है।