*भारी बारिश होने के कारण हजरत पुर गांव में कई कच्चे घर बारिश के चलते गिर गए*
संवाददाता
सीतापुर तंबौर हजरत पुर ग्राम सभा में बारिश के चलते हैं कई घर गिर गए हैं काफी गरीब होने के कारण वह अपनी आवश्यकताओं की चीजों को भी नहीं ले पा रहे हैं इसलिए ग्राम सभा प्रधान हजरत पुर लेखपाल लहरपुर को सूचना दे दिया गया है कि इन लोगों को जो भी सरकार की तरफ से प्रधान की तरफ से लेखपाल की तरफ से जो भी आवश्यक चीजें हैं उन्हें उपलब्ध कराएं इन लोगों के घर में रहने के लिए जगह नहीं है जो भी आवश्यक चीजें हैं कृपया इन्हें उपलब्ध कराएं 2 माताएं जिन्हे दिखाई भी नहीं पड़ता है नाम आशा अर्धांगिनी छंगा रस्तोगी राम श्री रस्तोगी कृपया मामले को संज्ञान में लेते हुए जो भी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराएं ग्राम सभा प्रधान. त्रिपाल एवं राशन की व्यवस्था कराएं और आवास दिलाने का सहयोग करे बजरंग दल के कार्यकर्ता सीनू मिश्रा बजरंगी पहुंच कर पूरी समस्या को बताया