
ग्राम पंचायत हर्रेया में खंड विकास अधिकारी ने विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण
वास्तविक कमियों और अव्यवस्थाओं से कोसों दूर खंड विकास अधिकारी आए और चलते बने
कोथावां/हरदोई_जनपद के विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत हर्रेया में खंड विकास अधिकारी पंकज यादव ने विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।ग्राम प्रधान हर्रेया द्वारा पंचायत में किए गए विकास कार्यों में सीसी,चकरोट आदि से संबंधित पंचायत भवन में रखे राजिस्टरों को चेक किया गया जिसमें संभवता सभी कार्यों का पूर्ण होना नहीं पाया गया है।उन्होंने कुछ कार्यों को लेकर गोल मोल नाराजगी जाहिर की।ग्राम पंचायत में बनी गौशाला में रह रहे पशुओं में फैल रही लंपी जैसी भयानक बीमारी और तड़प रहे गौवंशों को बगैर देखे चलते बने खंड विकास अधिकारी।पंचायत भवन में सहायक के कार्यों को बारीकी से जांचा परखा और कहा कि मजरों में जाकर आयुष्मान कार्ड की समय अनुसार फीडिंग केवाईसी करें।गौशाला में बगैर इलाज के तड़प रहे गोवंश के बारे में उन्होंने बताया कि कहीं पर कोई कमी नहीं रखी जा रही है जहां से भी सूचनाएं प्राप्त होती है वहां समय-समय पर विभाग अपनी जिम्मेदारियों को निभाता है।पर सवाल उठता है कि फिर क्यों हर रोज गौवंश मौत के मुंह में समा रहे।गाैशाला में टीन सेड के नीचे फर्श चबूतरे क्यों नहीं बने।गौशाला में दलदल जलजमाव क्यों?उन्होंने गांव में बनी अपनी वाटिका का निरीक्षण करते हुए जल निकासी खड़ी जंगली घास सहित अन्य समस्याओं के बारे में प्रधान खूब कली मौर्य प्रतिनिधि वीरेंद्र मौर्य को निर्देश दिए। 02 अक्टूबर या 15 अगस्त को हुए झंडारोहण के पश्चात तिरंगे को सम्मान पूर्वक ना उतारकर उसे आज भी फहराने के लिए छोड़ दिया गया जो पूरी तरह से गंदा एवं लिपटा हुआ दिख रहा था जिसके बारे में उन्होंने बताया कि सरकारी बिल्डिंगों पर ध्वजारोहण किया जा सकता है।वही मौके पर उपस्थित कुछ ग्रामीण जनों के अनुसार मजरों में विकराल जलजमाव की समस्या है बरसात का पानी घरों के बाहर ठहरा हुआ है जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।गरीबों को प्रधानमंत्री आवास शौचालय आदि से लाभान्वित नहीं किया गया है।लाखों खर्च कर अपनी वाटिका में लगाई गई इंटरलॉकिंग पूरी तरह धंस रही है।वृक्षारोपण के नाम पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया लगाए गए सैकड़ों वृक्ष सिंचाई के अभाव से लगभग नदारद है।पूरी पंचायत गांव में समय से सफाई कर्मी के न पहुंचने से जगह-जगह नालियां रुंधी पड़ी है जिससे कभी भी कोई संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।खंड विकास अधिकारी पंकज यादव के अनुसार पंचायत में छिटपुट कमियां है जिनको दूर कराने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है पर वास्तविक कमियों और अव्यवस्थाओं से कोसों दूर खंड विकास अधिकारी आए और चलते बने।