
सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा हेतु हुआ नींव पूजन
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / बिसवां नगर के मास्टर कालोनी में अखन्ड भारत निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापना हेतु आज नींव पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बिसवां निर्मल ,व विशिष्ट अतिथि दिनेश वर्मा , पूर्व ब्लाक प्रमुख बिसवाँ श्रीमती सीमा राजू जैन , अध्यक्षा नगर पालिका परिषद उपस्थित होकर सरदार पटेल सेवा संस्थान उ० प्र० के तत्वाधान में
रेलवे स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक पर नींव पूजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भग्गा प्रसाद वर्मा ने की संचालन अमरसिंह पटेल लोकतन्त्र सेनानी ने किया । इस अवसर पर महासचिव शिवराज सिंह पटेल , कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा , उपाध्यक्ष रोहित सिंह पटेल , आलोक वर्मा सचिव , प्रवीण वर्मा प्रचार प्रसार सचिव, अनिल वर्मा , संजय वर्मा पूर्व सभासद, अखिलेश वर्मा सभासद , मोहित सिंह पटेल संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा सदस्य संजय वर्मा अजय वर्मा कमल किशोर वर्मा मनोज वर्मा नीरज वर्मा अरविंद वर्मा अमरेंद्र वर्मा वीरेंद्र वर्मा अवधेश वर्मा आमोद वर्मा मिश्री लाल वर्मा, अनुज वर्मा रामेंद्र वर्मा संदीप वर्मा मधुकर वर्मा पंकज गुप्ता, पंकज शुक्ला, पीयूष मौर्या, अंशुल् पांडेय, आयुष वर्मा राजीव वर्मा ,
प्रभाकर वर्मा , प्रदीप , कमलेश वर्मा , जय सिंह , अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।