
विशाल शोभा यात्रा के साथ नगर की पंचकोसी परिक्रमा कर दीपदान के साथ महर्षि दधीचि स्मृति महोत्सव का हुआ समांपन
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / सतयुग काल से त्याग और तपस्या की प्रति मूर्ति रहे महर्षि दधीच की पावन धरा पर कस्बा मिश्रित में स्थित महर्षि दधीचि आश्रम के ब्रह्मलीन महंत स्वामी देवदत्त गिरी जी महराज के चेला देवानंद गिरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 6 अक्टूबर से महर्षि दधीचि स्मृति महोत्सव एवं दीपदान का आयोजन किया गया था । आयोजित महोत्सव का उद्घाटन पूर्व विधायक महोली अनूप गुप्ता व्दारा किया गया था । दधीचि मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा ने पूजा , आरती के साथ विधि विधान से कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया था । आज शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सुबह 8 बजे विशाल शोभा यात्र निकाल कर नगर मिश्रित का पंचकोसी परिक्रमा की गई । इस पंचकोसी परिक्रमा में पुलिस की चाक चौबंद ब्यवस्था बनी रही । इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार , सीओ शुशील कुमार यादव , प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह , कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह , पुलिस बल के साथ उपस्थित रहकर बराबर निगरानी करते रहे । दधीचि मंदिर के महंत देवानंद गिरि ने जानकारी देते हुए बताया है । कि आज रात्रि 8 बजे से राशलीला व बृहद दीपदान का कार्यक्रम दधीचि कुंड तीर्थ पर आयोजित होगा । तथा रात्रि 12 बजे तक शरद पूर्णिमा के प्रसाद का वितरण करके महर्षि दधीचि स्मृति महोत्सव का समांपन कर दिया जाएगा ।