लगातार बारिस के कहर से दर्जनों लोग हुए घर से बेघर 

लगातार बारिस के कहर से दर्जनों लोग हुए घर से बेघर

 

 

 

सीतापुर / बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही झमां झम बारिश के कहर से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वहीं पक्के मकान तक टपकने लगे हैं । गांवों में अत्यधिक जल भराव होने के कारण कच्चे मकान गिर कर धराशाई हो रहे है । कच्चे मकान व झोपड़ी में रहने वाले लोग खुले आसमांन के नीचे रहने पर मजबूर हो रहे हैं । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत दधनामाऊ में लग भग दो दर्जन तक परिवार घर से बेघर हो गए है । ग्राम दधनामाऊ निवासी गुड्डू मौर्य , राजीव मौर्य , गुड्डू विश्वकर्मा , लाखन विश्वकर्मा , बबलू , ग्राम ख्वाजाडाबर निवासी रामचंद्र , श्रीचंद , देवकीनंदन , संजय , दिनेश सिंह , कल्लू गौतम , रामखेलावन , शंकर वर्मा , आसाराम चौधरी , रामबक्स , ग्राम मधुबना निवासी छोटे , ज्वाला प्रसाद , सुरेश , अनिल , ग्राम पोंहकरपुरवा निवासी दिनेश , रामनिवास , गोकरन , परशुराम , आदेश आदि गरीब लोग कच्चे मकान बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे । परन्तु बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही इन पर कहर बन कर टूट पड़ी है । गांवों अत्यधिक जल भराव होने से सभी के कच्चे मकान गिर कर धरासाई हो गए है । लग भग दो दर्जन परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है । मकान गिर जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान अतुल यादव मौके पर पहुंचे और सभी को अहेतुक सहायता उपलब्ध कराते हुए क्षेत्रीय लेखपाल व तहसील प्रशासन को घटना से अवगत कराया । परन्तु समांचार लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: