*आश्चर्यजनक मृत्यु -राम लीला मंच पर शिव का रोल अदा करने वाले पात्र राम प्रसाद पाण्डेय का हार्ड अटैक से मंच पर ही मृत्यु* —
मछलीशहर/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे
बेलासिन मछली शहर –बड़े दुख के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि आदर्श रामलीला समिति बेलासिन के सदस्य हमारे गांव के निवासी राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय जो भगवान शिव का अभिनय कर रहे थे आज रात (दिनांक- 10.10.2022) स्टेज पर ही अचानक हृदयाघात के कारण देहावसान को प्राप्त हो गये।प्रभु उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ग्राम बेलासिन, मछलीशहर की आदर्श रामलीला समिति का विगत 52 वर्ष सफलतापूर्वक प्रबंधन डॉ.राम श्रृंगार शुक्ल , पूर्व प्राचार्य जी करते आ रहे थे इधर दो वर्षों से आपने प्रबंधन का कार्य छोड़ कर अपने संरक्षण में ही रामलीला का मंचन करा रहे हैं प्राचार्य जी ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए 💐 एवं बालगोविंद पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, कलेक्टर मिश्रा ,पतिराज यादव , राजेन्द्र यादव, विक्रमादित्य यादव,विजय पाण्डेय,श्रेयश , अवनीश तिवारी,देवांश शुक्ला,दीपक पाण्डेय, छोटई दूबे ,डी एम पाण्डेय आदि ग्रामवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुक्तात्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की 💐😥🙏🏻