*वृक्षारोपण करके मनाया सह विभाग प्रचारक का जन्म दिवस*
महाराजगंज/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे
महराजगंज विकासखंड अंतर्गत क्षेत्र के गान्धीनगर स्थित पी.एम.पी.एम पब्लिक स्कूल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रचारक जौनपुर ओमप्रकाश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वयंसेवको ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
स्वयसेवको ने आग्रह किया कि अपने जन्मदिन पर या विशेष त्योहार पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षित करें इस मौके पर शुभम काशी ने कहा कि सभी को अपने जन्मदिन पर जरूर एक वृक्ष लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण हरा भरा रहने के साथ साथ हमें भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहे l
इस अवसर पर शुभम काशी, माताफेर मिश्रा, धीरज चौबे प्रधान, नन्दलाल यादव, रमेश मिश्रा, चन्दू यादव, लक्ष्मी उपाध्याय, सिटु उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।