प्रधान मंत्री आवास न मिलने के चलते बरसात में गिरने की कगार पर कच्चा मकान

प्रधान मंत्री आवास न मिलने के चलते बरसात में गिरने की कगार पर कच्चा मकान

 

अहिरोरी/हरदोई_ब्लाक के ग्राम पट्टी में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां के लोग छप्पर के नीचे या फिर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं। किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। राम कुमार अवस्थी पुत्र स्वर्गीय सोनाथी ने कहा कि इसके लिए कई बार ग्राम प्रधान मुन्ना एवं सचिव से अपील की लेकिन अभी तक आवास शौचालय नहीं मिला है। जिसके चलते छप्पर के नीचे चारों ओर ईंटो का घेरा लगाकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। घर की महिलाएं खुले में शौच को जाने पर मजबूर है। पास से निकले मार्ग रूपी खड़ंजे को जल जीवन मिशन के तहत खोदकर जस का तस छोड़ दिया गया है जिसमें बरसात का पानी भर जाने से घर की दीवाल के गिरने का खतरा बना रहता है। गांव से निकलने वाला आबादी का पानी मेरे घर के आस-पास में भर गया है जिससे और भी जिंदगी जीना दुश्वार सा हो गया है। लगातार हो रही बरसात के कारण पूरे परिवार को बैठने और लेटने में भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित राम कुमार पुत्र स्वर्गीय सोनाथी ने मीडिया के माध्यम से निवेदन करते हुए कहा है कि मुझे अविलंब आवास और शौचालय की सुविधा मुहैया कराई जाए जिससे बची जिंदगी को जीने में आसानी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: