
तहसील क्षेत्र में धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्म अष्टिमी का पर्व
मिश्रित (सीतापुर) परम तपस्वी महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि सहित समूचे तहसील क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को धूम धाम के साथ मनाया गया । राधा-कृष्ण मंदिर अष्ट भुजा दुर्गा मंदिर मिश्रित व कोतवाली परिसर में स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में भजन-कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए । देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे । इस मौके पर उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव , तहसीलदार राजकुमार गुप्ता , क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव , प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह , अपराध निरीक्षक जितेंद्र ओझा , अवध राज सिंह , त्रिभुवन सिंह , प्रधान लोक नाथ मौर्य , अविनाश सिंह देशराज सिंह यादव , राकेश वर्मा , रामकिशोर वर्मा , नसीम मिर्जा , दीपक कुमार दीक्षित , विकास कुमार यादव , सहित पत्रकार गण उपस्थित रहे । शेष नाथ मंदिर धर्मधाम मंदिर , साई मंदिर , दाधीच मंदिर , भूतेश्वर महादेव मंदिर , रामेश्वर महादेव मंदिर आदि सहित सभी जगहों पर धूम धाम कृष्ण जन्माष्टिमी का त्यौहार मनाया गया । श्री कृष्ण भकितों ने दिन भर उपवास रखकर रात्रि 12 बजे नंदलाल को झूला-झूलाने के बाद अपना उपवास तोड़ा । समूचे तहसील क्षेत्र में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला ।