
*आर बी सिंह पटेल बनाए गए अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व लखनऊ मंडल से प्रभारी*
बांदा:- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बांदा जनपद से आने वाले आर बी सिंह पटेल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव व लखनऊ मंडल का सदस्यता प्रभारी मनोनीत किया है। इस पर बबेरू विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल लखनऊ कार्यालय पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी, नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव आर बी सिंह पटेल ने अपना दल एस पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित दिया, तथा उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा ही मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है ,
उसे मैं पूर्ण निष्ठा , निस्वार्थ भाव से निर्वहन करूँगा , तथा अपना दल एस पार्टी की यशश्वी राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीया अनुप्रिया पटेल जी व अपना दल एस के विचारों व कार्यो को सर्वसमाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का प्रयास करूँगा , वही अपना दल एस बबेरू के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भी खुशी जताई है।