
सीतापुर जनपद में 75वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के अवसर पर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय, ग्राम पंचायत रूढ़ा (छरासी) स्मृति पार्क विकास खण्ड कसमण्डा में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्यमंत्री कारागार उ0प्र0 शासन सुरेश राही शामिल हुये। जिसमें मा0 कारागार मंत्री उ0प्र0 शासन सुरेश राही ने परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की जन्म स्थलीय ग्राम रूढ़ा में पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों को शाल पहनाकर उनको सम्मानित किया एवं मा0 मंत्री सुरेश राही व जिलाधिकारी अनुज सिंह ने संयुक्त रूप से उनके घर पर झण्डा रोहण के साथ-साथ अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय जी की तस्वीर के समक्ष सिर झुकाकर नमन किया।
इस असवर पर मा0 राज्यमंत्री कारागार उ0प्र0 शासन सुरेश राही ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं देते हुये कहा कि हम लोग यहां आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु एकत्र हुये हैं। हमारा भारतवर्ष कैसी मुश्किलों से आजाद हुआ है, पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने कहा कि हम लोगों को आजादी आसानी से नहीं मिली है, उसको पाने के लिये न जाने कितनों ने अपनी जान व परिवार की बलिदानी दी है, उनके खूनी संघर्ष व कुर्बानी का नतीजा ही है, जो आज हम सब एक आजाद मुल्क के मालिक हैं, किन्तु जिन लोगों की वजह से हमारे भारतवर्ष को आजादी मिली है, उनके नाम धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं, इसलिये उनकी याद व सम्मान में हमको ऐसे कार्यक्रम करने चाहियें कि आगे आने वाली पीढ़ी हमेशा उनको याद रखे ताकि उन अमर शहीदों के नाम विलुप्त न होने पाये। हमे अपने देश के हित में काम करना चाहिये, अपने देश को स्वच्छ रखना चाहिये क्योंकि अपने देश को स्वच्छ रखना भी देश के प्रति अच्छा कार्य है। इस अवसर पर हम सब मिल एक जुट हो आज यहां यह शपथ लेते हैं कि हम अपने संविधान का मान रखेंगे, स्त्रियों एवं बहू बेटियों का सम्मान करेंगे। हम इस बात का ध्यान रखें कि हम जो भी खरीदें, वो स्वदेशी होना चाहिये। हमारी संस्कृति नष्ट न होने पाये, क्योंकि हमारी संस्कृति ही हमारे देश की पहचान है।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय पुस्कालय, ग्राम पंचायत रूढ़ा (छरासी) विकास खण्ड कमसण्डा का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भी वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राथमिक विद्यालय कसमण्डा की छात्राओं द्वारा देश प्रेस गीत, देश रंगीला रंगीला एवं राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं के काव्य गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के साथ की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील श्रीवास्तव सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।